अपील काली पटटी - रोष प्रदर्शन 20 अगसत 2020 ,वीरवार

साथियो !!!  यू.टी चंडीगढ,पी.जी.आई व एम.सी  के विभिनन विभागों के कांटरैकट व आऊटसोरसिंग वरकरस से अनुरोध है कि कचचे करमचारियों की लंबित मांगो के निवारण के लिए व कोविड-19 के सरकारी आदेशों के तहत अपनी मांगों पर चंडीगढ प्रशासन दवारा जलद गौर करने व जगाने के लिए वीरवार को यह सांकेतिक रोष प्रदर्शन किया जा रहा है ।।

किरपया अपने-अपने कार्य स्थलों ,विभागों या घरों से काली पटटी बांध कार्य करते हुए अपनी लंबित मांगों के लिए रोष प्रकट करें व अपनी फोटो गरूप में भेजकर इस संघर्ष व करांति में हिससा लें ।।

" जब भी आंसू आएं तो खुद ही पोंछने की कोशिश कर लेना...
कोई दूसरा पोंछने आएगा तो सौदा ही करेगा ..."

आल कांटरैकचुअल करमचारी संघ यू.टी चंडीगढ सभी कांटरैकचुअल व आउटसोर्सिंग युनियनों के परधानों व सचिवों से भी अनुरोध करता है कि 20 अगस्त 2020 को सभी श्रेणियों के कचचे करमचारी , जो अपनी मांगों के लिए पिछले कई वर्षों से संघर्ष कर रहें है, उन सभी साथियों का मनोबल बढाने के लिए इस रोष प्रदर्शन में अपने कारय स्थलों से या घरों से काली पट्टी बांध हिस्सा लेकर अपनी फोटो गरूप में शेयर करें 
प्रधान अशोक कुमार,
मो: 9915566979

💥आल कांटरैकचुअल करमचारी संघ,यू.टी चंडीगढ

और नया पुराने