जयपाल: (इंदिरा कॉलोनी) भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज इंदिरा कॉलोनी शाखा में महाऋशी वाल्मिकी प्रगट दिवस मनाया गया । आदि गुरू भगत महेन्द्र सिंह जी ने श्रोताओ को महाऋशी वाल्मिकी जी के जीवन चरित्र का परिचय दिया । कमेटी के पदाधिकारीयों में कुछ फेरबदल किया । मास्टर अमरनाथ जी को प्रधान पद के लिए नियुक्त किया गया । नये व पुराने पदाधिकारीयों को सम्मानित भी किया गया किया गया ।
मास्टर बलबीर जी व वीर अरुण ने अपने भजनो के द्वारा श्रोताओ को मत्रं मुग्ध किया । श्रोताओ ने महाऋशी वाल्मिकी जी के भजनों का आनन्द लिया । इस अवसर पर लंगर का आयोजन भी किया गया
इस अवसर पर कई जानी मानी हस्तियों ने भी भाग लिया । जिन में समाजसेवी रामेस्वर गिरी जी ने मंदिर के निर्माण के लिए ३१०० रुपये दान दिए । अमरावती से बबिता तलवार जी ने मंदिर के निर्माण के लिए २१०० रुपये दान दिए।
मास्टर बलबीर जी व वीर अरुण ने अपने भजनो के द्वारा श्रोताओ को मत्रं मुग्ध किया । श्रोताओ ने महाऋशी वाल्मिकी जी के भजनों का आनन्द लिया । इस अवसर पर लंगर का आयोजन भी किया गया
इस अवसर पर कई जानी मानी हस्तियों ने भी भाग लिया । जिन में समाजसेवी रामेस्वर गिरी जी ने मंदिर के निर्माण के लिए ३१०० रुपये दान दिए । अमरावती से बबिता तलवार जी ने मंदिर के निर्माण के लिए २१०० रुपये दान दिए।