जिला रेडक्रोस सोसायटी द्वारा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंचकूला के तत्वावधान में सेक्टर 20 के प्राथमिक स्कूल में 5वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक राजनारायण कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उर्मिला बांगड़ ने की । इस अवसर पर राज्य प्रधान श्री तरुण सुहाग, वरिष्ठ उपप्रधान श्री सोनू कौशिक व राज्य कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र कुंडू भी विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। शिविर में कुल 85 यूनिट रक्त इक_ा हुआ। इस कार्यक्रम में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने विशेष योगदान दिया ।
शिविर में प्रधान श्री गोपीचंद व महासचिव श्री सुजीत यादव ने सभी रक्तदाताओं धन्यवाद करते हुए संघ और समाज के प्रति उनके समपर्ण की सराहना की। शिविर में खण्ड़ शिक्षा अधिकारी पिंजौर अजित सिंह चुघ ,खण्ड़ शिक्षा अधिकारी बरवाला सुनीता नैन,खण्ड़ शिक्षा अधिकारी मोरनी श्री महा सिंह संधू ने भी शिकरत की तथा अध्यापको के इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए होंसला बढ़ाया। रैड क्रॉस पंचकूला के सचिव अनिल जोशी ने इस कार्य के सभी अध्यापकों को बधाई दी ।
इस अवसर पर राज्य ऑडिडर श्री पंकज वालिया, जिला कोषाध्यक्ष श्री ईशवर सैनी,रायपुर रानी प्रधान श्री संजीव धीमान, पिंजौर प्रधान कमलेश धनखड़, बरवाला प्रधान दिनेश दहिया, सुखबीर , बाबूराम, रामकुमार,शीशपाल, अशोक नेहरा, अशोक रंगा, अनिल यादव, संजीव शर्मा, अजय,धीरज , श्री भगवान,जगदीप, भरत सहित सेंकडो अध्यापको ने भाग लिया व रक्तदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उर्मिला बांगड़ ने की । इस अवसर पर राज्य प्रधान श्री तरुण सुहाग, वरिष्ठ उपप्रधान श्री सोनू कौशिक व राज्य कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र कुंडू भी विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। शिविर में कुल 85 यूनिट रक्त इक_ा हुआ। इस कार्यक्रम में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने विशेष योगदान दिया ।
शिविर में प्रधान श्री गोपीचंद व महासचिव श्री सुजीत यादव ने सभी रक्तदाताओं धन्यवाद करते हुए संघ और समाज के प्रति उनके समपर्ण की सराहना की। शिविर में खण्ड़ शिक्षा अधिकारी पिंजौर अजित सिंह चुघ ,खण्ड़ शिक्षा अधिकारी बरवाला सुनीता नैन,खण्ड़ शिक्षा अधिकारी मोरनी श्री महा सिंह संधू ने भी शिकरत की तथा अध्यापको के इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए होंसला बढ़ाया। रैड क्रॉस पंचकूला के सचिव अनिल जोशी ने इस कार्य के सभी अध्यापकों को बधाई दी ।
इस अवसर पर राज्य ऑडिडर श्री पंकज वालिया, जिला कोषाध्यक्ष श्री ईशवर सैनी,रायपुर रानी प्रधान श्री संजीव धीमान, पिंजौर प्रधान कमलेश धनखड़, बरवाला प्रधान दिनेश दहिया, सुखबीर , बाबूराम, रामकुमार,शीशपाल, अशोक नेहरा, अशोक रंगा, अनिल यादव, संजीव शर्मा, अजय,धीरज , श्री भगवान,जगदीप, भरत सहित सेंकडो अध्यापको ने भाग लिया व रक्तदान किया।